What is Mucormycosis or Black Fungus
ब्लैक फंगस या Mucormycosis एक प्रकार का
फंगल इन्फेक्शन है ..जो पहले भी पाया जाता था..लेकिन उसके मरीजो की संख्या कम थी
..लेकिन आज कल ब्लैक फंगस ज्यादा सुनने में आ रहा है ..चलिए जानते हैं ब्लैक फंगस
क्या है Symptoms Cause Treatment ..
Black Fungus Causes
यह आमतौर पर सड़ती हुई मिट्टी, पौधों और फलों और सब्जियों पर स्वतः रूप से
उत्पन्न होता है.. फंगस बीजाणु (Fungal Spores) वातावरण में मौजूद होते हैं.. जिसके संपक में आने के कारण यह शरीर में
प्रवेश करता है ..यह फंगस कटे, खरोंच, जले या अन्य प्रकार के चोटिल त्वचा के माध्यम से भी
त्वचा में प्रवेश कर सकता है..अगर किसी का इम्यून सिस्टम कमजोर है तो यह इन्फेक्शन
फैलाना शुरु करता है ..फेफड़ा..नाक, जबड़ा..आँखों पर भी यह घातक असर डालता है..
Black Fungus Common Symptoms
Mucormycosis हमारे माथे, नाक, चीकबोन्स के पीछे, आंख और दांतों के बीच स्थित एयर पॉकेट्स
में त्वचा के संक्रमण के रूप में प्रकट होना शुरू हो जाता है .. यह नाक..जबड़ा पर कालापन या बदरंग, धुंधली या दोहरी दृष्टि, आंख में लालपन और दर्द,
सीने में दर्द, बुखार, सिरदर्द, चेहरे के एक तरफ दर्द या सूजन होना या सुन्न
होना, दांत में दर्द या हिलने लगे या चबाने में दर्द, सांस लेने में कठिनाई और
खांसी में खून आना इससे होने वाले इन्फेक्शन का लक्षण है..
इसके शुरुआती लक्षण अलग अलग मरीजो में अलग
अलग और काफी साधारण होते हैं.. ज्यादा नाक बहना (Cold), आँखों में दर्द और सूजन, नाक
पर डार्क स्पॉट आना.. लेकिन ये इन्फेक्शन अगर फ़ैल जाये तो बहुत ही घातक परिणाम हो
सकते हैं..
Black Fungus Kise hone Ki Sambhavna Jyada Hai
ब्लैक फंगस होने की संभावना कुछ परिस्तिथीयों में ज्यादा होती है..
- डायबिटीज के मरीजो को
- कैंसर, किडनी ट्रांसप्लांट या कोई इत्यादि के लिए दवा लेने वालो को
- कोविड मरीज जिन्हें स्टेरायड दिया गया हो
- कोविड मरीज जिन्हें ऑक्सीजन पर या आईसीयू पर जाना पड़ा हो
इन सब कारणों के आलावा भी वो लोग जिनकी इम्युनिटी बहुत कमजोर हो ..उन्हें इन्फेक्शन आसानी से होने की संभावना होती है..
Black Fungus Se Kaise Bache
ब्लैक फंगस से बचने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातो या सावधानी का ख्याल
रखें..
·
ब्लैक फंगस से
बचने के लिए धूल वाली जगहों से बचें और ऐसे जगहों पर मास्क लगा कर रखें
·
मिट्टी, काई,
सड़ी गली जगहों के नजदीक जाते वक़्त जूते, ग्लव्स, मास्क पहने
·
कोरोना से ठीक
हुए मरीज धूल, नम दीवार और सीलन से दूर रहें
·
खून में शुगर
की मात्रा ज्यादा न होने दें
·
एंटीबायोटिक
और एंटीफंगल दवाओं का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह के बाद ही करें
·
अपनी त्वचा को
चोट लगने से बचाएं, खरोच चोट लगी त्वचा का तुरंत इलाज करें
Black Fungus Disease Treatment
अगर आप किसी बड़ी बीमारी से ठीक हुए है..और आप का इम्यून सिस्टम काफी कमजोर है तो आप को सजग रहने की जरुरत है ..ऐसा कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर के पास जाएँ और उसकी सलाह ले..और उसके
बताये इलाज को शुरु करें ..क्यों कि शुरुआती दौर में इसका इलाज शुरु हो जाने से खतरा काफी कम हो जाता है.. ..समय से इसका इलाज शुरु ना करने पर इसके बहुत घातक परिणाम सामने आ सकते हैं..
Immunity Badhane Ke Upay Ghar Par : इम्युनिटी कैसे बढायें
एक टिप्पणी भेजें